- बारिश के पानी से जल जमाव,ग्रामीण रहे परेशान।
-- जल जमाव से मच्छरों का बढ़ा आतंक।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
तीन-चार दिनों से रुक-रुक कर हो रहे झमाझम बारिश से नदी नाला सहित गड्ढों में जल जमाव होना शुरू हो गया है।इधर वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के गोल चौक में नाला का समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण शौचालय के समीप से पानी निकासी नहीं होने के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला।ग्रामीणों में दशरथ राम,गोपाल कर,कुंदन कुमार,शंकर राम,अजय कुमार,मिथुन कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि शौचालय के समीप से नाला नही होने के कारण बारिश के दिनों में पानी निकासी नहीं हो पाता है।जिससे हम दुकानदार सहित आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।जिस पर जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं जाता है।इस समस्या को जनप्रतिनिधि देखें और जल्द कुछ ठोस कार्रवाई करें।साथ उन लोगों ने बताया कि पानी निकासी नहीं होने के कारण घरों में भी बरसात व गंदा पानी घुस जाता है।जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश के साथ मच्छरों का आतंक काफी बढ़ चला है।जिससे कई प्रकार की बिमारियों के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।