भूमी विवाद को लेकर पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज।

भूमी विवाद को लेकर पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज।
भूमी विवाद को लेकर पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज।

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।


वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के भेडिहारी कॉलोनी वार्ड नंबर 11 निवासी शीला देवी पति अर्जुन सिकदार ने अपने ही पाटीदार के 5 लोगों के विरूद्ध वाल्मीकि नगर थाना में आवेदन देकर प्रथमिकि दर्ज कराई है। प्राथमिक कांड संख्या 59/ 24 में कहा गया है,कि मैं शीला देवी पति अर्जुन सिकदार सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे मैं अपने घर पर थी। तभी अनुकूल सिकदार,प्रदीप सिकदार दोनों के पिता स्वर्गीय अविनाश सिकदार ,राहुल कुमार पिता प्रदीप सिकदार ,दुलाली देवी पति प्रदीप सिकदार ,सीमा देवी पति अनुकूल सिकदार सभी का ग्राम भेडि़हारी कॉलोनी वार्ड नंबर 11 थाना वाल्मीकि नगर निवासी ने मेरे घर पर आए।और मेरे पति अर्जुन सिकदार के बारे में मुझसे पूछ-ताछ करने लगे। मैंने बोला कि मेरा पति अभी घर पर नहीं है। उतना पर ही सभी ने खनंती, रामा,बखुवा आदि से मेरे घर को तोड़ने लगे। जब मैं घर तोड़ने का विरोध किया तो,मेरे साथ गाली गलौज,मारपीट करने लगे। हो-हल्ला सुनकर मेरे पति अर्जुन सिकदार पिता स्वर्गीय अविनाश सिकदार घटनास्थल पर पहुंचकर मुझे पिटाता देख उन लोगों से बचाते हुए पूछने लगे कि क्यों मेरे घर को तुम लोगं तोड़फोड़ कर रहे हो। और मेरे पत्नी को तुम सब क्यों मार रहे हो। प्रदीप सिकदार और अनुकूल सिकदार मुझे भी गाली गलौज करते हुए मुझे डंडा एवं रड़ से मरने लगे। मेरी पत्नी मुझे बचाने आए तो उसे दुलाली देवी और सीमा देवी भतीजा राहुल कुमार भी मारपीट करने लगा। तभी मेरे पति का मोबाइल जो वीवो t2x 5G एवं पॉकेट से 3 हजार रूपया निकाल लिए।और मेरे कान से सोने का दो बाली खींच लिए।और मेरे मकान तोड़कर तहस-नहस कर दिए। तथा मेरे घर के अंदर बैग में रखे एक लाख रूपया भी ले लिए। उक्त सभी ने मारपीट कर मेरा पति को जख्मी कर दिए। आनन - फानन में मैं अपने पति को इलाज के दौरान बगहा अनुमंडलीय अस्पताल ले गई।जहां डॉक्टर द्वारा इलाज जारी है।और मेरे पति को उक्त सभी ने जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस बात पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिक दर्ज कर ली गई है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जूट गई।