पुलिस ने छापेमारी के दौरान  दो शराब कारोबारी किया गिरफ्तार,साथ ही 10 लीटर देसी चुलाई शराब जप्त l

पुलिस ने छापेमारी के दौरान  दो शराब कारोबारी किया गिरफ्तार,साथ ही 10 लीटर देसी चुलाई शराब जप्त l
पुलिस ने छापेमारी के दौरान  दो शराब कारोबारी किया गिरफ्तार,साथ ही 10 लीटर देसी चुलाई शराब जप्त l

नौरंगिया पुलिस ने लगभग 100 लीटर अर्धनिर्मित शराब को किया विनष्ट l

BAGAHA News11tv 


वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

इन दिनों पुलिस की पैनी नजर शराब और शराब कारेबारियों पर है।पुलिस जिला बगहा के कप्तान सुशांत कुमार सरोज के दिशा-निर्देश पर पुलिस लगातार छापेमारी कर कभी शराब तो कभी शराब के साथ कारोबारी को धर पकड़ कर रही है।इसी क्रम में नौरंगिया पुलिस ने शनिवार की रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआई रंजीत राणा सिंह के नेतृत्व में एएसआई धर्मेंद्र कुमार, पीएसआई प्रिया कुमारी और पुलिस बल ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के बेलहवा गांव निवासी रामबचन चौधरी पिता मुन्नीलाल चौधरी के घर छापेमारी कर लगभग 10 लीटर चुलाई शराब जप्त किया गया।वहीं लगभग 100 लीटर अर्धनिर्मित शराब (पास) सहित शराब बनाने वाले उपकरण को भी विनष्ट कर दिया गया।तथा शराब कारोबारी रामबचन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया।वहीं दूसरी ओर थाना कांड संख्या 58/24 का फरार अभियुक्त जो शराब बेचने के आरोप में नामजद अभियुक्त पूषा धांगर पिता स्वर्गीय छेदी धांगर साकिन बेलहवा जो कांड दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था को गुप्त सूचना पर छापेमारी कर शनिवार की रात्रि उसके घर से पीटीसी विकास कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार कर लिया गया।इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया की पहले गिरफ्तार रामबचन पर मध्य निषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 61/24 दर्ज किया गया है।साथ ही पूर्व से फरार नामजद अभियुक्त के गिरफ्तारी के उपरांत दोनो गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।