ई-रिक्शा चालको ने वन मंत्री से मिल, रखी अपनी समस्याएं
वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकि नगर दौरे के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री सह सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार से ई-रिक्शा चालकों का एक शिष्ट मंडल जल संसाधन विभाग के अतिथि भवन में रविवार को उनसे मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अपने ज्ञापन में लिखा है कि हम वाल्मीकिनगर के ई रिक्शा चालक भुखमरी के शिकार हैं। सीमाई क्षेत्र होने के वजह से हम वाल्मीकिनगर क्षेत्र की सीमाओं के अंदर ही ई रिक्शा चलाकर कमाई करने को विवश है। यहां बताना आवश्यक है कि हम ई रिक्शा चालकों को पर्यटकों को बैठ कर जटाशंकर मंदिर तक जाने का आदेश है। परंतु वाल्मीकि आश्रम भारतीय क्षेत्र में नहीं जाने दिया जाता है। वहीं चार पहिया वाहन को वाल्मीकि आश्रम एसएसबी कैंप तक जाने दिया जाता है। इस पर्यटन क्षेत्र में दो पहिया वाहन तथा पैदल यात्रियों को जाने की अनुमति है। लेकिन ई रिक्शा प्रदूषण मुक्त होने के बाद भी इसे ले जाने की अनुमति नहीं है। इस पर मंत्री श्री कुमार ने बताया कि वन अधिकारियों से मिलकर आपकी समस्याओं को जल्द ही दूर कर दिया जाएगा।इस मौके पर राजन राम, नीरज शर्मा,मुन्ना चौधरी,चंदन कुमार,श्याम कुमार सहित दर्जनों ई रिक्शा चालक मौजूद रहे।