पंचायत में लगाया गया निःशुल्क नेत्र जॉच शिविर l

पंचायत में लगाया गया निःशुल्क नेत्र जॉच शिविर l
पंचायत में लगाया गया निःशुल्क नेत्र जॉच शिविर l

BAGAHA News11tv 


वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के संतपुर-सोहरिया पंचायत के सोहरिया गांव स्थित पंचायत भवन में मंगलवार को अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल गायत्री शक्तिपीठ मस्तीचक द्वारा संचालित के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का आयोजन संतपुर-सोहरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो के देखरेख में किया गया।शिविर में दर्जनों मरीजों ने विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सक राजू रंजन सिंह से अपने आंखों का जांच कराया।इस बाबत जानकारी देते हुए डॉक्टर श्री सिंह ने बताया कि संतपुर-सोहरिया पंचायत भवन में आयोजित शिविर में दर्जनों मरीजों का नेत्र जांच किया जा रहा है।जिस मरीज को चश्मे की जरूरत है।उसे चश्मा दिया जा रहा है।जो लोग मोतियाबिंद के मरीज है।उनका मुफ्त में ऑपरेशन किया जाएगा।साथ ही बताया कि संस्था के द्वारा हर क्षेत्र में शिविर लगा कर गरीब असहाय लोगों का मुफ्त में नेत्र जांच और ऑपरेशन किया जाता है।समाचार लिखे जाने तक जांच शिविर चल रहा था।इस अवसर पर संस्था के सलाहकार शत्रुघ्न राय,प्रचारक लालबाबू राय,हरिओम झा,पप्पू कुमार सहित पंचायत के कई ग्रामीण मौजूद रहे।