पर्यावरण दिवस पर प्रखंड कार्यालय में बीडियो ने किया वृक्षारोपण..
ठकराहां/News11Tv/बिकास तिवारी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को ठकराहां प्रखंड सह अंचल परिसर समेत क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक और नीजि स्थानों पर फलदायक व छायादार पौंधा लगाया गया। साथ ही पौंधों व वृक्षों की रक्षा का संकल्प लिया गया। ठकराहां प्रखंड परिसर में पौंधा रोपण के पश्चात बीडीओ अजित कुमार सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव निर्देशानुसार इस अवसर पर अनिवार्य रुप से निर्वाचन कार्यालय परिसर में पौधरोपण करने का निर्देश है। प्रखंड सह अंचल परिसर में एक-एक करके दर्जन भर से अधिक पौंधे लगाए गए। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों व समाजिक कार्यकर्ताओं समेत पर्यावरण प्रेमियों ने भी पौंधा रोपण किए हैं। बीडीओ ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा से ही जीवन की सलामती है। बेहतर वातावरण पर्यावरण का मुख्य देन है। इस अवसर पर शिक्षक शशि कुमार तिवारी,कौशल विकास केन्द्र के डायरेक्टर हमेन्द्र कुमार तिवारी, विकास मित्र मोहन मांझी समेत पर्यावरण प्रेमियों ने बढ़ चढ़ अपनी भागीदारी किए और जगह जगह सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण कराया गया।