महावीरी झंडा और नांग पंचमी को लेकर नौरंगिया थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न l

महावीरी झंडा और नांग पंचमी को लेकर नौरंगिया थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न l
महावीरी झंडा और नांग पंचमी को लेकर नौरंगिया थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न l
BAGAHA News11tv 
बगहा पुलिस जिला अंतर्गत नौरंगिया थाना परिसर में शनिवार को आगामी महावीर झंडा और नाग पंचमी पर्व को लेकर थाना अध्यक्ष अजय कुमार के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की l बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर शांति वार्ता पर पर चर्चा किया गया l थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने कहां की पर्व हमें सामाजिक समरसता शांति और खुशहाली का संदेश देते हैं. पूरे पावन और श्रद्धा भाव से पर्व मनाना चाहिए l उन्होंने चेताया कि असमाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी l शांति भंग करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा l उन्होंने बताया कि महावीरी अखाड़ा में डीजे बजाने और हथियारों के प्रदर्शनी पर रोक रहेगी l झंडा मेला में पूरी तरह शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय रहेगा l थानाध्यक्ष ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की मदद करने की अपील की l उन्होंने बताया कि झंडा मेला में अनुज्ञप्ति लेना अति अनिवार्य है l शांति समिति की इस बैठक में बेलाहवा मदनपुर पंचायत मुखिया अरविन्द राम,सरपंच नंदलाल राम, बीडीसी उपेन्द्र यादव ,नौरंगिया दरदरी पंचायत मुखिया सुनील कुमार, बीसीडी छोटेलाल कुमार,हीरालाल साह,वार्ड सदस्य करेई गुमास्ता  संगीत महतो ,सिकन्दर कुमार नौरंगिया दीपक कुमार, प्रदीप बिहारी,सतीश चौधरी,लालमोहन गोड ,चन्द्रशेखर बींन आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे l