बाल्मीकिनगर के एसबीआई बैंक के मेन गेट से अज्ञात चोरों ने उड़ाई अपाची बाइक ।

बाल्मीकिनगर के एसबीआई बैंक के मेन गेट से अज्ञात चोरों ने उड़ाई अपाची बाइक ।
बाल्मीकिनगर के एसबीआई बैंक के मेन गेट से अज्ञात चोरों ने उड़ाई अपाची बाइक ।

स्टेट बैंक के बाहर नहीं है  सीसीटीवी कैमरा ।

BAGAHA News11tv 


वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।


वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में दिन पर दिन चोरों के हौसले बुलंद होते चल रहे हैं।इसी क्रम में शुक्रवार की शाम वाल्मीकिनगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के बाहर मेन गेट के सामने से स्टेट बैंक के ग्राहक प्रदीप कुमार जो पंचायत समिति सदस्य रामावती देवी क्षेत्र संख्या 1के पुत्र हैं,की लाल कलर की नई अपाची बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 ए जेड 1978 है।को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है।विडंबना है,कि वाल्मीकि नगर के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के गेट के बाहर कोई सीसी टीवी कैमरा नहीं लगा है।वहीं बैंक के सुरक्षा में सुरक्षा कर्मी तो हैं। परंतु उनकी ड्यूटी पर यह सवाल निशान भी खड़ा करता है।वही बाइक ऑनर प्रदीप कुमार का कहना है,कि इनदिनों वाल्मीकिनगर क्षेत्र नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है।हो सकता है,कि ये काम उन नशेड़ियों का ही हो।बताते चलें कि बीते लगभग एक माह पूर्व भी टंकी बाजार मेन रोड से सुरेश प्रसाद की स्प्लेंडर बाइक की चोरी की गई थी।जिसे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को पकड़कर ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सौंप दिया गया था। भारतीय स्टेट बैंक के बाहर सीसीटीवी कैमरा का होना निहायत जरूरी है। ताकि बैंक के समीप असामाजिक तत्वों के विचरण पर नजर रखी जा सके।और ऐसी घटनाओं पर भविष्य में रोक लगाई जा सके।उधर बाइक स्वामी के द्वारा थाना में बाइक चोरी का आवेदन दे दी गई है।इस बाबत वाल्मीकि नगर थाना के  थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के मेन गेट के सामने से अपाची बाइक की चोरी का आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस की ओर से अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।